मुख्यमंत्री को लेकर सलोन पुलिस ने कौन सी कर दी बड़ी कार्यवाही

681

मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वालों पर सलोन पुलिस ने करी कार्यवाही

सलोन रायबरेली-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित भाषा शैली प्रयोग करने के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।जिसके बाद आलाधिकारियों के निर्देश पर सलोन पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओ के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।चार अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सलोन कस्बे में साइकिल यात्रा पुलिस प्रसाशन की देखरेख में निकाली गई थी।उसी साइकिल रैली में कुछ सपाइयों द्वारा मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया था।इस रैली की एक वीडियो जिसमे यूपी सीएम के विरुद्ध अमर्यादित भाषा शैली का प्रयोग किया गया था। उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।मामले को सबसे पहले हिन्दू युवा वाहिनी के जिला सयोजक जितेंद्र सिंह योगी सेवक ने संज्ञान में लिया। जिसके बाद यूपी सीएम, डीजीपी लखनऊ, आईजी समेत दर्जनभर अधिकारियों को ट्वीट कर कार्यवाही की मांग की गई थी।ट्वीट होते ही मामले को वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान में लेते ही तत्काल सलोन पुलिस को रिपार्ट दर्ज करने का निर्देश दिया था।रविवार को सब इंस्पेक्टर विवेक त्रिपाठी ने चार लोगो के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।तहरीर में दर्शाया गया है कि सलोन बाईपास के समीप कुछ सपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व साइकिल रैली निकाली गई थी।जिसमे कुछ अराजक तत्वों द्दारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के विरुद्ध अभद्र और अश्लील गलियों का प्रयोग किया गया है।वही एक तहरीर जितेंद्र सिंह हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से सलोन पुलिस को सौपी गई है।इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच की जा रही है।जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी।

अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleचुस्त-दुरुस्त व्यवस्था फेल,डिवाइस और सिम पहुंचा परीक्षा कक्ष,डबल मास्क लगा कर रही थी नकल
Next articleपुलिस ने अवैध असलहा सहित युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल