रायबरेली । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वी.के.शुक्ल ने रायबरेली सांसद श्रीमती सोनिया गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट रायबरेली रेलकोच कारखाने के निगमीकरण किये जाने पर मोदी सरकार को आड़े-हाथो लेते हुए कहा कि मोदी सरकार देश की लाभ देने वाली इकाईयो को मित्र उद्योगपतियो को बेचकर उनको लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने की राह पर चल रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। आजादी मिलने के बाद से देश को अब-तक कांग्रेस की सरकारो ने सजाया व सवारा है और विश्व मानचित्र पर भारत का नाम रोशन किया है। आज प्रधानमंत्री की गलत और जनविरोधी नीतियो से देश का जो नुकसान हो रहा है,उसकी भरपायी करने मे बड़ा समय लगेगा।
श्री शुक्ल ने रेलकर्मचारियो को भरोसा दिलाया कि सरकार के विरूद्ध उन लोगो की इस लड़ाई मे कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा और अगर मोदी सरकार ने हठधर्मिता दिखाई तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर जनआन्दोलन करेगी। उन्होने रेल कर्मचारियो से भी अपील की है कि अपने आन्दोलन को और तेज करे ताकि गूंगी बहरी सरकार को अपने फैसले से पीछे हटना पड़े।
श्री शुक्ल ने मोदी सरकार को चेतावनी भरे शब्दो मे कहा कि अगर सरकार ने अपने निगमीकरण के फैसले को पुनः विचार कर वापस न लिया तो कांग्रेस पार्टी जल्द एक बड़ा आन्दोलन सड़को पर करेगी।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट