यूथ ब्रिगेड टीम ने तहसील परिसर में किया धरना-प्रदर्शन

30

तिलोई-अमेठी पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश में बढ़ती मंहगाई, ख़राब क़ानून व्यवस्था, किसान उत्पीड़न, बढ़ती अपराधिक घटनाओं आदि जनसमस्याओं से समबन्धित मंगलवार को तहसील में यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशाद खान जायसी, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा तिलोई व पूर्व जिला कोषाध्यक्ष जैनुल हसन ने समाजवादी पार्टी और यूथ ब्रिगेड कार्यकर्ताओं के साथ विशाल धरना-प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित 12 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया, इस मौके पर यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मो0 रहबर सिद्दीकी ने बताया कि इससे पूर्व अगस्त तथा सितम्बर महीने में भी सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में जनसमस्याओं से समबन्धित धरना-प्रदर्शन किया गया परन्तु सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसके कारण समस्याएँ बढ़ती जा रहीं हैं प्रदेश की जनता को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शासन प्रशासन को जल्द ही उचित फैसला लेना चाहिए, इस मौके पर पूर्व जिला सचिव इमरान गुर्जर, युवा नेता गुड्डू, लल्लन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुश्ताक़, पूर्व नगर मीडिया प्रभारी शोएब अख्तर आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं उपस्थित रहें!

(मोजीम खान )

Previous articleलगातार बारिश से बेहाल लोग
Next articleजिला बदर चल रहे अपराधी को महराजगंज पुलिस ने अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार