अयोध्या:
केंद्र व प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
भेलसर(अयोध्या)-आम आदमी पार्टी द्दारा जिले में चलाए जा रहे यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के तहत रूदौली विधानसभा क्षेत्र के भेलसर चौराहा पर आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया।आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में यूपी की आम आदमी पार्टी की सह प्रभारी बृज कुमारी के कार्यक्रम में पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के सैकडों की संख्या में उपस्थित लोगो ने आमआदमी पार्टी जिंदाबाद,मुख्यमंत्री केजरीवाल जिंदाबाद,बृज कुमारी जिंदाबाद के नारे लगाए और पार्टी के जिला अध्यक्ष डा0 शौकत अली शाही,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष गुलाम गौस खान,रुदौली विधानसभा अध्यक्ष हैदर अली ने आपकी सह प्रभारी माननीय बृज कुमारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
आयोजित सदस्यता कार्यक्रम मुख्य अतिथि बृज कुमारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसका संचालन जिला अध्यक्ष देहात डा0 शौकत अली शाही ने किया।जिसमें यूपी सह प्रभारी की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने आप की सदस्यता ग्रहण किया।सदस्यता ग्रहण करने वालों में अधिक संख्या में लोगों ने अन्य पार्टी को छोड़कर आपकी सदस्यता ग्रहण की। आप पार्टी यूपी की सह प्रभारी बृज कुमारी ने लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश का अन्नादाता अपने बल बूते पर खेती करके अनाज पैदा करता है जिससे देश के लोगों को ऊर्जा मिलती हैं अन्य दाता अपना हक मांगने के लिए ही तो धरने पर बैठा हुआ है जिसमें अब तक लगभग 500 किसानों की मौत हो चुकी है लेकिन यह सरकार ऐसी है कि किसानों की ओर सरकार का ध्यान ही नहीं जाता है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में योगी के रूप में गुंडा बैठा हुआ है जब प्रदेश में गुंडा बैठा होगा तो हम उससे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं उसने हमारे यूपी की जनता के साथ धोखा करने का ठेका ले लिया है।सह प्रभारी बृज कुमारी ने कहा की लोगों की जिम्मेदारी बनती हैआपपार्टी आमआदमी के लिए ही बनी जिसकी कोई नहीं सुनता है उसकी आमआदमी पार्टी सुनती है।उन्होंने पार्टी मुखिया मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये गए कामों के बारे बताते हुए कहा यदि उत्तर प्रदेश में आप की सरकार बनी तो दिल्ली माडल पर यहां भी बिजली फ्री,किसानों का कर्जा माफ़,अच्छी शिक्षा की व्यवस्था,अस्पतालों फ्री दवा औऱ जांच,यूवाओं को रोजगार दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि जब यह सब दिल्ली में हो सकता है तो यूपी में क्यों नहीं हो सकता है।
इस सदस्यता अभियान में जिला अध्यक्ष देहात डा0 शौकत अली शाही,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष गुलाम गौस खान,जिला महानगर अध्यक्ष अनिल प्रजापति,रूदौली विधानसभा अध्यक्ष हैदर अली,इज़हर अहमद,मोहम्मद सुल्तान,फिराक अहमद,नियाज अहमद,शिव प्रसाद,सिराज अहमद,कुद्दूस अहमद,नदीम रजा,मोहम्मद इसराइल,यूथ विंग के संदीप पटेल,मिल्कीपुर विधानसभा प्रभारी हर्षवर्धन कोरी,बीकापुर विधानसभा प्रभारी विवेक तिवारी,गोसाइंगज विधानसभा प्रभारी आलोक द्विवेदी,महिला विंग की जिला अध्यक्ष गायत्री मिश्रा व मिल्कीपुर की विधानसभा अध्यक्ष यमुना देवी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मनोज तिवारी रिपोर्ट