रक्तदान संस्थान द्वारा केक काटकर मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस
प्रत्येक चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मी धरती पर ईश्वर का द्वितीय रूप- निर्मल पांडेय
प्रतापगढ़
आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष में संस्थान की प्रमुख सहयोगी निधि बरनवाल द्वारा एक यूनिट रक्त का स्वैच्छिक दान चिकित्सकों के सम्मान में किया गया। रक्तदान संस्थान द्वारा संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाता निधि को सम्मानित किया गया।जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मचारियों की उपस्थिति में केक काटकर सौहार्दपूर्ण ढंग से चिकित्सक दिवस को मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रमेश वर्मा ने किया। निर्मल पांडेय ने कहा कि मनुष्य के जीवन में चिकित्सकों एवं अन्य चिकित्सा कर्मियों की अहम भूमिका होती है। चिकित्सक को द्वितीयक ईश्वर के रूप में माना जाता है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ रमेश वर्मा,डॉ शमीम खान,लैब टेक्नीशियन सौरभ मिश्रा, पवन नंदन भट्ट, काउंसलर कुसुमलता गुप्ता, प्रेम प्रकाश मिश्रा,अजय यादव, रंजीत शर्मा,अरविंद कुमार,कपिल कुमार, काशीनाथ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में संस्थान के प्रमुख सहयोगी अंकुर पांडेय की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज श्रद्धा पत्नी प्रवीण उम्र 26 वर्ष निवासी पुरे चंदू गोबरी अंतू प्रतापगढ़ जो एनीमिक हैं उनके उपचार हेतु जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्त कोष द्वारा एक यूनिट रक्त संस्थान के माध्यम से नि:शुल्क प्रदान करवाया गया। परिजनों ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट