राइजिंग चाइल्ड में गरबा एवं डाँडिया नाईट के साथ रैंप पर युवतियों ने बिखेरा जलवा

118

रायबरेली। शहर के राइजिंग चाइल्ड स्कूल में गत दिवस डाँडिया नाईट का रंगारंग कार्यक्रम “जलसा” धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पारंपरिक और रंग बिरंगे परिधानों में युवतियों और महिलाओं का गरबा नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम का उदघाटन अपर जिलाधिकारी की पत्नी डॉ० श्रेया प्रजापति, उपजिलाधिकारी सलोन की पत्नी अनुपम सिंह, प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट तथा प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर युवतियों ने जंहा रैंप पर हुए फैशन शो में जलवा बिखेरा वंही “किड्स विध मदर” का आयोजन भी हुआ जिसमें पुनीत मोंगा और साइका ने जंहा बाजी मारी वंही बेस्ट ज्वेलरी के लिये ममता यादव, बेस्ट मेकअप के लिये अंकिता बाजपेयी, फैशन रैंप कैटवाक में दिव्या सिंह तथा बेस्ट हेयर स्टाइल के लिए शिल्पी सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में बबिता दीक्षित, प्रतिमा पांडेय, मुक्ता भार्गव एवं पूनम सिंह निर्णायक के रूप में उपस्थित रहीं। भारतवर्ष के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में हुए समूह नृत्य की सभी ने सराहना की। इस मौके पर लक्मे कंपनी द्वारा प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा गुप्ता, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अमिता खुबेले, मिसेज़ इण्डिया कांटेस्ट में टॉप टेन में स्थान पाने वाली प्रतिमा पांडेय, इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिकरिया, डॉ० श्वेता जायसवाल, मधु कक्कड़, सुजाता भाटिया, मीना दीक्षित, स्वीटा गुप्ता, दीप्ति सिकरिया, संध्या भार्गव सहित अनेकों गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मीमांशा, स्वलेहा, निदा, साराह एवं सुप्रिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा आकांक्षा, प्रेमलता, शताक्षी, स्मृति, महिमा, जाह्नवी, अर्चना, रुचि, ज्योति, फहमीदा, नेहा, सना, मंतशा, शुभी, ज़ेबा,नौरीन, खुशबू, भारती, सुकैना, शिप्रा, सपना, शिवांगी, तौफ़ीक़ का सहयोग सराहनीय रहा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleश्रीमद् भागवत कथा सुन मन्त्रमुग्ध हो गए भक्त
Next articleबदायूं के बृजपाल मौर्य की मौत की सीबीआई जांच