रायबरेली
यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रायबरेली जिले में टॉप तथा प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त करने वाली आस्था श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा(पूर्वी), रायबरेली के जिला अध्यक्ष और राइजिंग चाइल्ड स्कूल, रायबरेली के प्रबंधक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने तहसील डलमऊ के मुराई का बाग स्थित उसके आवास पर जाकर अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा कि आस्था ने अपनी प्रतिभा और योग्यता से जनपद रायबरेली का नाम रोशन किया है जिससे समाज में ख़ुशी और उत्साह का माहौल है। पेशे से शिक्षक श्री प्रभाकर श्रीवास्तव की पुत्री आस्था श्रीवास्तव ने बताया कि वह आगे चिकित्सक बन लोगों की सेवा करना चाहती है, आस्था का सपना आई.ए.एस. बन कर देश की सेवा करने का भी है, जिसके लिए उसने योजनाबद्ध तरीके से तैयारी प्रारम्भ कर दिया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जोनल अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, के. डी. मालवीय विद्यालय के प्रबंधक अनिमेष श्रीवास्तव, एडवोकेट, संजय श्रीवास्तव और प्रदीप श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने परिवार को आश्वासन दिया कि आस्था की शिक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
अनुज मौर्य रिपोर्ट