वाणिज्य कर विभाग द्वारा कारोबारियों पर सर्वे एवं छापे के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल उतरा

123

रायबरेली -वाणिज्य कर विभाग के प्रदेश के कारोबारियों पर सर्वे एवं छापे के आदेश के विरोध में उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता तथा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा एवं जिला प्रभारी संदीप जैन के साथ व्यापारियों द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट जुगराज सिंह को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के समस्त व्यापारियों ने देश की अर्थव्यवस्था को बांधने और संभालने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और सहयोग किया।
जिला प्रभारी संदीप जैन एवं प्रदेश मंत्री राज नारायण अग्रहरी तथा सोनू वर्मा ने कहा कि जीएसटी लागू करते समय सरकार ने स्पष्ट किया था कि व्यापारियों पर किसी भी प्रकार के जांच व सर्वे नहीं किए जाएंगे परंतु अब वाणिज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा कारोबारियों की जांच सर्वे एवं उनकी तलाशी के जो आदेश जारी किए हैं वह व्यापारी हित में नहीं है अतः व्यापारी इस आदेश का कड़ा विरोध करते हैं। जिला युवा अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा एवं नगर युवा अध्यक्ष रंजीत सिंह बग्गा ने कहा कि इस आदेश में व्यापारियों के वार्षिक टर्नओवर में अप्रत्याशित वृद्धि या गिरावट के आधार पर उनको जांच में शामिल करने की बात कही गई है जो व्यापारी के ऊपर गैर जरूरी शिकंजा कसने जैसा है। जिला कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता एवं महिला प्रभारी पूनम तिवारी ने कहा कि आज जब कोरोनावायरस के चलते व्यापारियों के ऊपर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है तो ऐसे में वाणिज्य कर विभाग की तरफ से ऐसे आदेश के बजाय सरकार को व्यापारी हित में कुछ ऐसे नियम बनाने चाहिए जिससे कि कारोबारियों को मदद मिल सके। जिला युवा महामंत्री वीरेंद्र अग्रहरी, दिग्विजय सिंह एवं नगर महामंत्री पवन गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल जी के आवाहन पर इस आदेश का पुरजोर विरोध करता है और साथ ही मुख्यमंत्री जी से अपील भी करता है कि वाणिज्य कर आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए इस आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह तनेजा, नगर अध्यक्ष प्रभाकर गुप्ता, नगर युवा महामंत्री अतुल अवस्थी, जिला संयोजक राजेश अग्रवाल, बलदीप अरोड़ा, देवेंद्र सिंह ,हरभजन सिंह आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleविवादित स्थल पर कोर्ट के स्टे पर भी प्रधान ने रातों रात किया निर्माण कार्य
Next articleदेश भर में धूमधाम से मनाई जा रही विश्वकर्मा पूजा,कोविड-19 का रखें ख्याल