विधायक ने गरीब परिवारों को बांटे दीये और मिठाई,गरीब परिवारों के संग मनाई दीवालीगरीब परिवारों के संग मनाई दीवाली

29

भेलसर(अयोध्या)रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने दीपावली के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के रमई का इंदारा गाँव पहुँचकर अनाथ बच्चों को मिठाई व आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके संग दिवाली मनाई।साथ ही रुदौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में भाजपा विधायक राम चन्द्र यादव ने गरीब बस्ती में बच्चों के साथ भी दीपावली मनाई।साथ ही गरीब परिवारों को मिट्टी के स्वदेशी दीपक,मिठाई,पटाखें आदि वितरित किया।विधायक ने प्रत्येक गांवो के भाजपा के पदाधिकारी व बूथ कार्यकर्ताओं को मिट्टी के दिये व मिठाई भेंट की और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने गांवो में गरीब परिवारों के साथ मिलकर दीपावली पर्व मनाये।विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि दिवाली खुशियां बांटने का पर्व है।जब सभी घरों में रोशनी होगी तभी सार्थक दिवाली होगी।उनका मकसद है कि समाज का अंतिम व्यक्ति का घर रोशन हो।लोग दीये का महत्व समझे।दीये जलाएं और भारतीय संस्कृति को बचाएं।समाज का ताना-बुना को मजबूती दे।दीये बिके और कुम्हार परिवार के घर खुशहाली आए।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू,धर्मेंद्र वर्मा,सुरेश चंद्र मिश्रा,हरिशंकर यादव आदि लोग मौजूद रहे।

मनोज कुमार तिवारी रिपोर्ट

Previous articleचौकी इंचार्ज बाबा बाजार ने गरीब व असहाय बच्चों को बांटी मिठाई
Next articleसार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले अलग-अलग स्थानों से कुल 14 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।