महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के वीरांगना झलकारी बाई शिक्षा निकेतन पूरे सुखई में विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से निर्मित शिक्षण कक्ष का उदघाटन एवं वीरांगना झलकारी बाई जन्मोत्सव समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहरलाल मन्नू कोरी ने वीरांगना झलकारी बाई और मां सरस्वती के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने मनमोहक समूह नृत्य सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा, दिल दिया है जां भी देंगे और वर्तमान समस्याओं दहेज प्रथा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता अभियान पर नाटक की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही निजी संस्थाओं को प्रोत्साहित करें। विधायक राम नरेश रावत ने कहा कि मैंने अपनी निधि से पांच लाख रुपए शिक्षण कक्ष के निर्माण हेतु दी थी और इस वर्ष दस लाख रुपए और इस विद्यालय को देने की घोषणा करता हूं। मुख्य अतिथि मनोहर लाल मन्नू कोरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीरांगना झलकारी बाई का पूरा इतिहास विस्तृत रूप से बताया साथ में उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया।आर्थिक सहायता मिल सकती बेरोजगार और कामगारों से निवेदन किया कि वे लोग अपना पंजीयन श्रम एवं सेवायोजन विभाग में अवश्य कराएं जिससे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके।छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने माता-पिता और देश का सम्मान सदैव करना। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू, ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, अध्यक्ष गुप्तार वर्मा, प्रधानाचार्य सुनील कुमार त्यागी, अमरेश धीमान, शिक्षक इरशाद सिद्दीकी, राम सजीवन, रवि वर्मा, गंगासागर, राममूर्ति मिश्र, रामकिशोर वर्मा, उमाकांत पांडेय, चंद्रपाल यादव, जगदीश लोधी, कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट