तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र की कोतवाली मोहनगंज के अंतर्गत कस्बा तिलोई पश्चिम में दो पक्षों में शव दफनाने को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें से महिला पुरुष सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची कोतवाली मोहनगंज पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेन्स की मदद से सीएचसी तिलोई में भर्ती कराया है जहां पर सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात महावीर मोदनवाल पुत्र शंभू मोदनवाल उम्र 75 का निधन हो गया था।जिनके शव को दफनाने के लिए परिजन पश्चिम तिलोई के बंजर भूमि पर लेकर पहुचे जो सत्यनारायण यादव के घर के ठीक सामने भूमि होने के चलते परिजनो ने इसका विरोध किया। बात बात से शुरू हुआ झगडा लाठी डंडो मे बदल गया। दोनो पक्षो से जमकर लाठियां चटकी। इसमे प्रथम पक्ष से सत्यानाश यादव 62वर्ष,रजपति 60वर्ष, सोनी यादव 20वर्ष तो वही दूसरी पक्ष से संतोष मोदनवाल 45वर्ष ,हरिकेश 40वर्ष , रामबाबू 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलो का सीएचसी मे इलाज चल रहा तो वही पुलिस प्रशासन की मौजूदगी मे बंजर भूमि पर ही अलग दफनाया गया है। रामबाबू पुत्र श्रवण की तहरी पर पांच व सत्यनारायण पुत्र शिवमोहन की तहरीर पर आठ लोगो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया की मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराए लिखी जाएगी।
(मोजीम खान)