सिंहपुर (अमेठी)। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत देश के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए सरकार रातों दिन है प्रयास रत वही अमेठी जिला अधिकारी राम मनोहर मिश्र के आदेशानुसार खुले में शौच करने वालों के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त आदेश भी दिया गया है कि अगर कोई खुले में सौच करता पाया जाए तो उसे पीट कर जेल में डाल दिया जाए लेकिन अमेठी जिले में लगभग ग्राम सभा में शौचालयों की पोल खुल रही है ग्राम प्रधान अपने मनमाने तरीके से शौचालय का पैसा करते हैं इस्तेमाल ताजा मामला चेक करने के दौरान तहसील तिलोई के सिंहपुर ब्लाक के टिकरी ग्राम सभा के गदुवा पुर गांव में देखने को मिला है कहीं पर शौचालय की सीट गायब तो कहीं पर छत गायब तो कहीं दरवाजा नहीं है पूरी ग्राम सभा में देखने के बाद लगभग शौचालय की स्थिति दयनीय है ग्रामीण महिला से बात करने के पश्चात उसने बताया कि प्रधान जब चाहेंगे तो बनेगा अभी तो हम लोग बाहर ही सौच के लिए जाते हैं।
वीरेन्द्र सिंह/राम मूर्ति सिंह रिपोर्ट