संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने करी आत्महत्या

29

सलोन,रायबरेली।घर के सामने बने ऑफिस के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया।घटना की सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुची कोतवाली पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।जबकि शव को पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया हैं।पुलिस ने बताया कि दो तीन दिनों से मृतक तनाव में था।हालांकि परिजन घटना की वास्तविक स्थित नही बता पा रहे है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन निवासी राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी(48)पुत्र रामेश्वर द्विवेदी अपने घर के सामने ऑफिस में सुबह साढ़े नौ बजे फंदे पर झूलते मृत पाए गए।हालांकि उसके बाद शव को फंदे से उतारते हुए सीएचसी ऊंचाहार ले गए।जहाँ डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया।मृतक के छोटे भाई जिंतेंद्र ने बताया कि उमरन में घर के सामने ऑफिस है।ऑफिस के ऊपर किराए दार रहते है।सुबह जब ऑफिस में जाकर देखा तो भाई साहब का शव रस्सी के सहारे हुक से झूल रहा था।वही सूचना पर फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम प्रभारी प्रतिभा तिवारी,सीओ इंद्रपाल सिंह समेत बड़ी मात्रा में फोर्स पहुँच गई।परिजनों ने फिलहाल किसी के विरुद्ध तहरीर नही दी है।जबकि फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जरूरी साक्ष्य एकत्र किए है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मृतक दो तीन दिनों से तनाव में था।संदिग्ध परिस्थितियों में शव फंदे से लटकता मिला है।मामले की जांच की जा रही है।

Previous articleमहराजगंज क्षेत्र में क्वारंटाइन सेन्टर बनाने के लिए तैयारियां हुई शुरू
Next articleनगर पंचायत महराजगंज द्वारा कस्बे में सेनेटाइजेशन का कार्य हुआ शुरू