धरा गया अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 15 हजार का इनामी
रायबरेली। कोतवाली पुलिस की धरपकड़ अभियान से जिस तरह अपराधियों में खौफ पैदा होता जा रहा है वही हर दिन कोतवाली पुलिस को सफलता प्राप्त हो रही है उसको लेकर अन्य थानेदारों के लिए एक पहेली बनती जा रही है।अगर इस माह के खुलासे का स्कोर देखा जाए तो सबसे ज्यादा इसी थाने में खुलासे किए गए हैं पूर्व थानेदार के अंदाज में जिस तरह काम कर रही पुलिस को उपलब्धि हासिल हो रही हैं।वही हाल ही में नए प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बहुत कम समय मे अपनी टीम को मजबूत कर जिस तरह से अपराधियों को धूल चटाने का काम कर रहे है उसी क्रम में उप निरीक्षक प्रवीर गौतम जो बेदाग अपने फैसले पर अडिग रहने वाले व कोतवाली पुलिस के नाम उपलब्धि जोड़ने का प्रयास कर रहे है।इसी क्रम आज दिनांक 7/4/2019 को उप निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम हमराही पुलिस टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वंचितों ,गुंडों, आरोपियों ,अभियुक्त की तलाश जारी सिविल लाइन चौराहे पर घूम रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत अभियुक्त जिस पर मुकदमा संख्या 226/19धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित रुपये जो 15 हजार का इनामिया अभियुक्त करन राजपूत पुत्र स्यामलाल निवाशी मौहारी का पुरवा थाना कोतवाली नगर जो काफी दिनों से फरार चल रहा था वह अपने घर आया हुआ था जो पावर हाउस गोरा बाजार के पास किसी वाहन के इंतजार में खड़ा था यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की इस सूचना पर पहुंचे सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की संगठित एक टीम को कार्यवाही हेतु भेज दिया गया गोरा बाजार पहुंच गए पुलिस को देखते ही वांछित अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा तभी पुलिस के टीम के साथियों ने चारों तरफ से घेर कर भाग रहे अभियुक्त को धर दबोचा नाम पता पूछने पर उसने उक्त विवरण दिया जिसकी जमा तलासी के बाद पुलिस का की गई तो पुलिस कथन अनुसार कहना है कि अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 12 बोर का व दो जिंदा कारतूस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा अपराध संख्या 297/ 2019 धारा 325 अधिनियम या अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया पुलिस ने यह भी बताया कि इसका पहले से भी अपराधिक इतिहास है जिसमें कई बार जेल भी जा चुका गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम उप निरीक्षक देवेंद्र अवस्थी हरिकेश चौहान कांस्टेबल राम सजीवन ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट