महराजगंज रायबरेली
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बछरावा विधानसभा के सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति क़ो संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी क़ो सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला के नेतृत्व में सैकड़ो सपाई कार्यक्रम में मौजूद रहे।
बताते चले क़ी गुरुवार क़ो सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के निर्देश पर भाजपा सरकार के तानाशाही रवैए एवं जनसमस्याओं के निदान क़ो तहसील स्तरीय सपा कार्यकर्ताओं का व्यापक प्रदर्शन एवं 18 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम सविता यादव क़ो सौंपा गया। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने कहा क़ी गांव गलियारों में महिलाओ का चीरहरण कर रही भाजपा सरकार। इस सरकार ने किसानों, मजदूरो, बेरोजगारों क़ो खून के आंसू रूलाए हैं। वही डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल, खाद बीज के दामो में बढ़ोत्तरी कर महंगाई से आमजन क़ी कमर तोड़ दी। पंचायत चुनावों में बेईमानी मक्कारी एवं गुंडई पर उतारू हो लोकतन्त्र क़ी हत्या क़ी गयी हैं। महिलाओ के साथ साथ पत्रकारों पर हमला कर अपराध क़ो रोकने में योगी सरकार नाकाम साबित हुई हैं। विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा क़ी आंख बंद कर कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न व बदले क़ी भावना से कार्य कर रहे कर्मचारी भी सपा सरकार आने से रोक नही सकते। जिला पंचायत सदस्य विक्रांत अकेला ने कहा क़ी योगी सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका हैं विकास से इस सरकार का लेना देना नही। जनता बाईस के चुनाव में अखिलेश सरकार क़ो ला रही हैं। इस दौरान अतरेहटा रोड (कोल्ड स्टोर) पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं के जत्थे में एक हजार से अधिक सपाई उपस्थित रहे, भारी भीड़ क़ो देख चारो थानो क़ी फ़ोर्स मौजूद रही। जहां से पूर्व विधायक रामलाल अकेला, राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महाराज के नेतृत्व में निकल तहसील पहुंचे सपाइयों ने उपजिलाधिकारी सविता यादव क़ो मांगपत्र सौंपा। इस दौरान माताफेर सिंह, बाबूचंद्र लखनऊवा, आसिफ कुरैशी, सुधीर साहू, अवधेश यादव, मनोज त्रिवेदी, धीरज यादव, शकील मंसूरी, जगदीश त्रिपाठी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट