ऊंचाहार रायबरेली
भीषण ठंड से बचने के लिए अगर किसी गरीब जरूरतमंद को इस मौसम में कंबल मिल जाए तो उसे बहुत ही खुशी होती है और वह कंबल देने वाले समाजसेवियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं ऐसा ही नजारा ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया हसन में देखने को मिला जहां के रहने वाले समाजसेवी मोo जुबैर खान ने शनिवार को ग्राम पंचायत सवैया हसन के अंतर्गत आने वाले फूल बाग, बड़ी बाग, सवैया हसन, छीटू सिंह का पुरवा, पूरे झाऊ आदि गांव में पहुंचकर घर घर गरीब जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल बाटा कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे उन्होंने इस समाजसेवी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया और कहा कि तहसील प्रशासन की तरफ से अभी तक एक भी कंबल किसी को नहीं मिला है मगर इस समाजसेवी ने कंबल देखकर बहुत ही पुण्य का काम किया है इस मौके पर श्यामू अवस्थी, संजय कुमार मौर्य, सुंदरलाल मौर्य, मनीष अग्रहरि, सुभाष मौर्यसहित अन्य लोग मौजूद रहे
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट