सलोन (रायबरेली)। नगर पंचायत सलोन में दुकानों की साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं हो पा रहा है। सोमवार को जारी डीएम के आदेश का असर बस इतना रहा कि कुछ दुकान दारो ने अपने प्रतिष्ठान खोल कर उनके आदेशो की धज्जियां उड़ाई है।इसी क्रम में व्यापारियों के यहां काम करने वाले दिहाड़ी श्रमिको ने पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है।इसकी एक कॉपी नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव को सौपी गई है। वही आदेश को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी तीन अप्रैल को सलोन बाजार अपनी टीम के साथ आ सकते है।जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा जारी सलोन नगर पंचायत के साप्ताहिक बंदी के आदेश को कुछ दुकानदारों ने तार तार कर दिया।लिहाज़ा पूर्ण रूप से बंदी का असर नही देखने को मिला।ज्यादातर बड़े व्यापारियों ने अपने दुकान के आधा शटर को खोल कर आदेश की अवहेलना की है।जबकि वही दिहाड़ी श्रमिक राजेश कुमार, विपिन, इंद्रपाल, बाबू यादव, गुड्डू, दिनेश सिंह, कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, अनिल पाल, कामता आदि ने जिलाधिकारी नेहा शर्मा को एक शिकायती पत्र लिखकर कहा कि आपके द्वारा बुधवार को सलोन में साप्ताहिक बंदी करने का आदेश हुआ है।परन्तु क्षेत्र के कारोबारियों/व्यापारिक प्रतिष्ठान खोल कर आदेश का मजाक बना रहे है।नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि कुछ श्रमिक सुबह ऑफिस आकर एक शिकायती पत्र देकर गये है।सलोन में जिलाधिकारी के आदेशानुसार पूर्ण रूप से साप्ताहिक बंदी सख्ती से कराई जायेगी।श्रम प्रवर्तन विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश त्रिपाठी ने दूरभाष पर बताया कि जिलाधिकारी का आदेश है कि जनपद के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में साप्ताहिक बंदी हो।इसी क्रम में सलोन में बुधवार का दिन निश्चित हुआ है।कुछ लोगो से जानकारी मिली है कि सलोन बाजार में इसका पालन पूर्ण रूप से नही हो रहा है।बुधवार तीन अप्रैल को अपनी टीम के साथ सलोन बाजार में मौजूद रहूंगा।और आदेश की अवहेलना करते हुए कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो जुर्माने के साथ-साथ कानूनी विधिक कार्यवाही की जायेगी।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट