तिलोई (अमेठी)। – कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य सुनीता सिंह ने हजारों के जन सैलाब के साथ सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पावर हाउस व तहसील का घेराव कर एसडीएम व सीओ को ज्ञापन दिया। इस दरमियान अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर एक माह के अंदर जन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो मैं तहसील में धरने पर बैठ जाऊंगी। प्रदर्शन को देखकर प्रशासन को पसीना आ गया। तहसील में कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया उक्त प्रदर्शन वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह की बेटी सुनीता सिंह की अगुवाई मे किया गया। इस अवसर पर सुनीता सिंह ने राज्यपाल को उप जिलाधिकारी सुनील कुमार के त्रिवेदी के माध्यम से बिजली की बढ़ती हुई बिल व वाहन मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए जाने को लेकर सम्बोधित ज्ञापन भेजा।उन्होंने इस बात को एसडीएम के सामने रखा की बिजली का बिल ठीक करने के नाम पर अवर अभियंता ₹10000 की मांग उपभोक्ताओं से करता है यही नहीं छोटे से छोटे बिजली के उपभोक्ताओं का तथा गरीबों का बिल बेधड़क बड़ा कर वसूला जा रहा है मौजूद अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन धीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस नेत्री को आश्वासन दिया कि 1 माह के अंदर बिल सही करवा दिया जाएगा तथा उप जिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने भी सुनीता सिंह को आश्वस्त किया कि अगर राजस्व कर्मी किसी से किसी प्रकार की धन उगाही करते हैं तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी खसरा खतौनी के नाम पर अगर वसूली करते हैं तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके अकबाल अहमद,पीसीसी प्रदीप सिंघल,राम प्रसाद गुप्ता,अजहरूल हक,कर्ण कुमार बाजपेई,लतीफ,लाल प्रताप सिंह,यज्ञ प्रताप सिंह सहित हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
मोजीम खान रिपोर्ट