स्मैक कारोबारियों पर पुलिस की तीखी नजर चन्द दिनो के अन्दर आधा दर्जन से अधिक स्मैक विक्रेताओं को जायस पुलिस ने भेजा सलाखो के पीछे

97

अमेठी-सरकार की मंशा पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशानुसार जिले भर मे चल रहा अभियान नंसा कारोबारियों की धरपकड अभियान के तहत जायस पुलिस को दो दिन से ताबडतोड मिली कामयाबी तिलोई क्षेत्राधिकारी अजय कुनार सिह के दिशा निर्देश पर जायस कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व मे मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी व समस्त पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी बीती रात्र इसी अभियान के तहत चेकिंग के दौरान इण्डिका कार यूपी 32BE5674तेज रफ्तार आते दिखाई पडी ।

जिसको पुलिस बल ने रोकवाने का प्रयास किया कार सावार भागने के फिराक मे गाडी की स्पीड बढा दी मोके पर थाना प्रभारी राकेश सिह सोनू यादव मंजीत सिह एसओजी प्रभारी एसआई धीरेन्द्र प्रसाद वर्मा पुलिस टीम ने कार सवार भाग रहे लोगो का पीछा किया जिसको पुलिस ने पीछा करते हुये ओबरटेक कर घेराबन्दी कर रायबरेली सुल्तानपुर राष्ट्रीय मार्ग पर कासिम पुर पुलिया के पास धरदबोचा जिसमे अरझा सिह पुत्र राम लखन सिह उडवा हेमराज पुर थाना जायस दूसरी व्यक्ति की पहचान धर्मेंद्र सिह पुत्र रोबेन्द्र सिह हसनगंज थाना औरास जनपद उन्नाव के रूप मे हुयी दोनो युवको के पास से 290 ग्राम अबैध स्मैक हुआ बरामद पुलिस तत्काल इण्डिका कार यूपी 32 BE5674 सहित दोनो युवक को कब्जे मे लेते हुये किया गिरफ्तार सम्बन्धित धाराओ मे मुकदमा पंजिकृत करते हुये दोनो आरोपियों को भेजा जेल ताबडतोड दो दिन से लगातार जायस पुलिस ने अपराध पर अकुंश लगाने मे सफलता हासिल किया।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleआग का गोला बनी रोड पर चलती पिकअप गाड़ी,बाल बाल बचा चालक
Next articleछठी का जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट मोड में