रायबरेली। उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष हो रही अप्रत्याशित वृद्धि पर मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ द्वारा चिन्ता व्यक्त की गयी है। उच्च न्यायालय द्वारा गठित कमेटी आन रोड सेफ्टी भारत वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से समय-समय पर अनेक निर्देश देती है और सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की समीक्षा करती है। इसी क्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में ‘जिला सड़क-सुरक्षा समिति’ का गठन किया गया है। इसीलिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 11 दिसम्बर को सायं चार बजे कलेक्ट्रेट में स्थित बचत भवन सभागार में आहूत की गई है। यह जानकारी सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा दी गई।