हत्या का वाँछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

154

लालगंज (रायबरेली)। जोधा लोध पुत्र सुमिरन निवासी ग्राम पूरे प्रान मजरे ऐहार थाना लालगंज जनपद रायबरेली ने थाना स्थानीय पर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को जब उसका सारा परिवार प्रार्थी अर्जुन व विनोंद को छोड़कर रिश्तेदारी में कार्यक्रम में लालजी का पुरवा में गया था । उसी दिन दोपहर को रायबरेली चला गया था , जब घर पर अर्जुन व विनोद ही रह गये, तब विनोद को विपक्षी पवन यादव उर्फ गोलू यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी पूरे देव मजरे ऐहार थाना लालगंज व राघव यादव उर्फ राहुल यादव पुत्र लालू यादव निवासी बाल्हेमऊ थाना लालगंज अपने साथ लेकर गये थे।प्रार्थी का जमीनी विवाद जयकरन पुत्र भारत निवासी बसंतपुर कोठइया थाना लालगंज व शिवकरन पुत्र भारत निवासी बसंतपुर कोठइया थाना लालगंज के साथ चल रहा है और इन दोनों लोगों ने कई बार जान से मारने की धमकी भी दी थी । पवन व विनोद के साथ इनका काफी उठना बैठना भी है । वापस लौटने पर काफी खोज बीन करने पर इन लोगों के बताने पर ही उसका शव लटका मिला।अतः इन लोगों ने मिलकर साजिश के तहत रंजिशन बुलाकर प्रार्थी के पुत्र की हत्या कर दी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।कल दिनांक 02 अगस्त 2019 को प्रभारी निरीक्षक लालगंज विनोद कुमार सिंह मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्र में भूमणशील थे कि जरिये मुखबिरवास की सूचना पर अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ राहुल उर्फ राघव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी बाल्हेमऊ मजरे ऐहार थाना लालगंज रायबरेली को डिहवा रोड पुलिया थाना लालगंज रायबरेली से नियमानुसार कारण बताते हुए गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडीएम ने यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने के दिये निर्देश
Next articleइस रेलवे स्टेशन पर लगने लगा है भूतों का डेरा, यहाँ यात्री कम भूत ज्यादा दिखाई पड़ते है रेलवे स्टेशन पर