हरा फलदार वृक्ष काटना है तो चलो सलोन चलते है यहां अधिकारी सब मैनेज करते है

166

सलोन रायबरेली।सलोन वनक्षेत्राधिकारी की मिलीभगत से राष्ट्रीय राजमार्ग के ठीक बगल हरे पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी है। वही जब बात वन माफिया की कार्रवाई पर आई तो वन विभाग ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि सिर्फ डाल काटी गई है पूरा पेड़ नहीं, पूरा पेड़ कटेगा तब कार्रवाई होगी।जिसके बाद वनमफिया ने पिकप के माध्यम से लकड़ी को आरा मशीन तक पहुचाया है।वही पुलिस भी सब कुछ जानकर अनजान बनी रही।सलोन कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग स्थित रग्घुपर प्राइमरी स्कूल प्रांगण में वर्षो पुराना हरा महुआ का पेड़ था।गुरुवार को वन माफिया ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर इलेक्ट्रिक कटर से हरा पेड़ काटना शुरू कर दिया।इस बीच गांव के लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी।जिस पर रेंजर ने वन माफिया को सचेत करते हुए जुर्माना काटने का अनुरोध किया।मौके पर बीट प्रभारी कोभेज कर जुर्माना काट कर विभाग ने पिकप पर लदी लकड़ी को अंदर कस्टडी लेना मुनासिब नही समझा।और जुर्माने की रशीद वन विभाग के बीट प्रभारी वन माफिया को सौप कर चल दिये।इस सम्बंध में जब रेंजर नागेंद्र पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसमें कौन सी कार्यवाही,पूरा पेड़ नही कटा है,जुर्माना काट दिया गया है।वही वन माफिया द्वारा काटी गई लड़की को मौके पर उसे ही सुपुद्र्र कर दिया गया है।डीएफओ सुरेश चंद्र पांडे ने कहा कि अवैध पेड़ कटान मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।इस प्रकरण में तत्काल कार्यवाही कर वन माफिया पर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleप्रदेश सरकार के खिलाफ सपा का हल्ला बोल
Next articleफर्जी सिम बेच रहा मोबाइल विक्रेता चढ़ा पुलिस के हत्थे