26 जुलाई से 9 अगस्त तक बनवाए आयुष्मान कार्ड -अनुज कुमार झा

119

अयोध्या :

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत दिनाँक 26 जुलाई 2021 से 09 अगस्त 02021 तक आयुष्मान कार्ड पखवाड़ा के आयोजन के अंतर्गत अभियान चलाकर लाभार्थियों को जागरूक कर सुगमता पूर्वक सभी संबंधित सुबिधायें उपलब्ध कराकर पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने के संबंध में की बैठक।

बैठक में जिलाधिकारी ने पखवाड़े के दौरान माइक्रोप्लान के अनुसार रोजाना प्रत्येक ब्लॉक के अंतर्गत पांच-पांच जन सुविधा केंद्र/ग्रामों में कैम्पों का आयोजन करने तथा आयोजित होने वाले कैंप से संबंधित ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सचिवों, एएनएम, रोजगार सेवक,आशा आदि जिम्मेदारी तय करते हुए सभी को 1 दिन पूर्व सूचित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कैम्प आयोजन हेतु निर्धारित तिथि पर प्रातः 8:00 बजे ऐसे ही मोबिलाइजेशन टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों/ ग्रामों में पहुँच कर लोगों को प्रोत्साहित करने व गोल्डन कार्ड संबंधी संपूर्ण जानकारी देने का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक कैंप की टीम द्वारा रोजाना कम से कम 100- 100 गोल्डन कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उक्त अभियान को सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु जनपद स्तर पर वार रूम स्थापित करते हुए अभियान के प्रगति की नियमित प्रतिपुष्टि प्राप्त करने तथा जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोजाना शाम को प्रगति की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई गई नोडल टीम द्वारा निर्धारित तिथि व स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु टीम की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात आयुष्मान मित्रों को चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों में से योजना से लाभान्वित होने लायक/पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए उनका गोल्डन अनिवार्य रूप से बनाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 सक्सेना, डी0 सी0 मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान डॉ दीपक पांडेय, डी पी एम राम प्रकाश पटेल, समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नोडल अधिकारी एन यू एच एम, समस्त अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीडीपीओ अयोध्या, प्रबंधक जन सुविधा केंद्र व प्रोग्राम से संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleपुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का अयोध्या भ्रमण व समीक्षा बैठक कार्यक्रम सकुशल हुआ सम्पन्न
Next articleजिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतकर्ताओं की सुनी शिकायतें