लखनऊ– मोहनलालगंज मऊ के छात्र दीपांश सोनी,प्रदीप यादव नितिन कुमार पुरूस्तम वर्मा आदि बच्चे ले रहे बेहतर शिक्षा लखनऊ यूनियर्सिटी मे,वही पर आज सूबे के मुखिया मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के द्रारा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम इकोना लखनऊ मे टेबलेट व मोबाइल का वितरण किया गया , होनहार ये छात्रों को मुख्यमंत्री के हाथो पुरस्कृत होने से उन्होंने अपना माता पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया जिले का गौरव बढाया ऐसे छात्रो के कामयाबी के लिये स्थानीय व प्रशासनिक अधिकारियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
शैलेश सोनी रिपोर्ट