अराजक व असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध करें कड़ी कार्यवाही :नेहा शर्मा

327

रायबरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारी सभी तैयारिया दुरूस्त रखी जाये सभी बूथ केन्द्रों पर यह देख लें कि बिजली पानी शौचालय रैम्प आदि मूलभूत व्यवस्थाएं को दुरूस्त रहें। अभी समय है इस सभी व्यवस्था को देख लिया जाये। इसके अलावा बूथ तक जाने वाली सड़क या गली भी ठीक रहे। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 में अब से मतदाता पर्ची का उपयोग चुनाव के उद्देश्यों के लिए पहचान दस्तावेज के रूप में नही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र या ग्यारह निर्दिष्ट फोटो पहचान दस्तावेजों में से एक वोटिंग के लिए आवश्यक मतदाता मतदाता पर्ची मतदान के लिए स्टैंड-अलोन पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा ने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अराजक व असमाजिक तत्वों आदि को चिन्हित करने की कार्यवाही जारी रखे और उनके विरूद्ध कड़ी से कडी कार्यवाही की जाए तथा 107, 116, 316 आदि की कार्यवाही शत प्रतिशत हो। आगामी दिनों में कभी भी निर्वाचन की घोषण निर्वाचन आयोग द्वारा हो सकती है। इस तरह देखा जाये तो निर्वाचन का समय कम है अतः अपराधियों व दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें अन्जाम तक पहुंचायें, ताकि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 पूर्ण शान्ति से सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक, भय रहित सम्पन्न हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारियों/कर्मचारियों के निर्वाचन सम्बधी सभी जानकारियां फिंगर टिप्स पर रहें। कहीं बाहरी व्यक्ति तो नही जो निर्वाचन प्रक्रिया दूषित कर सके इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमनबढ़ भू-माफिया बंजर जमीन पर हो रहे हैं कब्जा नवीश
Next articleऊँचाहार में बढ़ा चोरों का आतंक एक साथ तीन दुकानों के शटर काटकर हुई लाखों की चोरी