कई विद्यालयों में एक शिक्षको के सहारे हो रही हैं परीक्षाएं
महराजगंज (रायबरेली)। बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विकास क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय ऐसे हैं जहां वर्तमान में एक ही शिक्षक की नियुक्त है और उन एकल शिक्षकीय विद्यालयों में अकेले शिक्षक के भरोसे परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा कराकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि एकल शिक्षकीय विद्यालयों के अध्यापकों के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित सूचना के बावजूद खंड शिक्षा अधिकारी एकल शिक्षकीय विद्यालयों में परीक्षा कराने को लेकर गंभीर नहीं दिखे।
बताते चलें कि शनिवार से परिषदीय विद्यालयों में शुरू हुई परीक्षाओं में पहले दिन हिंदी एवं संस्कृत की परीक्षाएं संचालित हुई, किंतु इसी मध्य कई विद्यालय ऐसे भी रहे जहां पर एक शिक्षक द्वारा अपने विद्यालय में सभी कक्षाओं में परीक्षा कराते देखे गए। इन विद्यालयों में अधिकांश विद्यालय ऐसे हैं, जहां पर शिक्षिकाओं के मातृत्व अवकाश अथवा बाल्यकाल देखभाल अवकाश के कारण विद्यालय एकल हो गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालय पोखरनी दो, प्राथमिक विद्यालय अकबरगंज, प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार, प्राथमिक विद्यालय संतोषपुर प्राथमिक विद्यालय अनवरगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलीपुर जनई, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनवरगंज, प्राथमिक विद्यालय पूरे बाबूजी सहित दर्जनों विद्यालयों में एकल अध्यापक के भरोसे परीक्षा कराई जा रही हैं। जब इस विषय में खण्ड शिक्षा अधिकारी महराजगंज से बात करने का प्रयास किया गया तो वे निर्वाचन मीटिंग में रहने की बात कही। जबकि सूत्रों से ज्ञात हुआ कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ब्लॉक इकाई महाराजगंज ने 14 मार्च को ही बैठक करके परीक्षाओं के सफल व सुचितापूर्ण आयोजन हेतु एकल अध्यापकीय विद्यालयों में परीक्षा आरंभ होने से पहले इन विद्यालयों में आंशिक रूप से एक शिक्षामित्र, अध्यापक, अनुदेशक को अटैच किए जाने की मांग की थी। इस महत्वपूर्ण मांग को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दरकिनार कर दिया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट