दूसरे की परेशानी दूर करने वाले बाबा खुद फस गए अपनी परेशानी में और पहुँच गए अपनी असली जगह

529

खीरों (रायबरेली)। खुद को बाबा बताकर लोगों के दुःख दर्द दूर करने का दावा करने वाले आरोपी बाबा अब हवालात में है।कड़ी मशक्कत के बाद तथाकथित बाबाओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।दोनों मिलकर भोले-भाले लोगों की तकलीफें दूर करने के नाम पर उनसे ठगी करते थे,खासकर यह महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे।इनके पास से ठगी की रकम भी जब्त कर ली गई है।यह ठग थानाक्षेत्र के दृगपाल गंज में एक महिला सहित कई लोगो को अपना शिकार बना चुके थे।

गौरतलब है कि 27 मार्च को दोनों आरोपी बाबा के भेष में दृगपालगंज गांव पहुंचे जहां पर लोगों को आस्था के नाम पर लोगों को भरोसे में लिया और ठग विद्या शुरू कर दिया किसी से ग्यारह सौ किसी से दो हजार रुपए की रकम ले ली इतना ही नहीं गांव की ही एक महिला की गले से सोने की चेन तक छीन ली महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने 140/ 19 धारा 420,392 आईपीसी के तहत अज्ञात साधुओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।पुलिस को इन ठगों की तलाश थी आखिरकार यह ठग पुलिस के नजरों से नहीं बच पाए पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरुवार सुबह दोनों थाना क्षेत्र के गोना मऊ पुल पर खड़े थे तभी पुलिस को देख कर बाइक लेकर भागने लगे जिस पर पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने दौड़ा कर पकड़ लिया पुलिस की पकड़ में आते ही ठगों ने अपना जुर्म इकबाल करते हुए बीती घटनाओं को बताया। वहीं पुलिस ने बाबाओं के पास से एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस ढाई हजार रुपए कथा कुछ धातुएं भी मिले हैं पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मिथिलेश पुत्र नंद कुमार निवासी बेनीगंज थाना मौरावा उन्नाव जबकि दूसरे का नाम कैलाश पुत्र कुंवर सिंह हैं दोनों आरोपी बाबा के वेश में द्रगपाल गंज गांव पहुंचे जहां पर लोगों को आस्था के नाम पर लोगों को भरोसे में लिया और लोगों से ठगी शुरु कर दी।

वहीं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने पुलिस बल के साथ कम समय में ही दोनों ठगो पकड़ लिया।

अनुज मौर्य /धर्मेंद्र भारती रिपोर्ट

Previous articleसाप्ताहिक बंदी का असर इतना आधा शटर उठाये डीएम के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
Next article18 वर्ष आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता 10 अप्रैल तक मतदाता सूची में दर्ज कराएं अपना नाम: तृप्ति गुप्ता