महराजगंज (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गोवंश की सुरक्षा को लेकर गंभीर दिखाई पड़ रही हो और गौ हत्या बंद करने का दावा कर रही हो किंतु इस पर अभी भी पूरी तरफ से लगाम नहीं लग पाई है। इसका खुलासा आज उस समय हुआ जब रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के सिजनी गाँव में लगभग दर्जनो गायों को काटकर पिकअप में भरकर ले जाया जा रहा था, तभी पिकअप कच्चे रास्ते में फस गई और वह निकल ना सकी, जिसकी सूचना सीजनी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस आनन-फानन में पहुंचकर जेसीबी बुलवाकर उसने लगी गायों को गड्ढे खुदवाकर दबाने में जुट गई। तो वही स्थानीय लोगों में किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया ना हो सके, सूचना मिलने पर वहां पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और मामले को बढ़ता देख पुलिस ने मामला पंजीकृत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कर रही है। जिस वाहन से प्रतिबंधित गौ मांस बरामद किए गए है ये वाहन कहा था और ये ये खेप लेकर कहा जा रहा था और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, जिन्हें किसी कानून का डर का डर नही है। इस पूरे मामले में पुलिस को हर पहलू से जाँच करने की जरूरत है। फिलहाल इस घटना से तो साबित हो गया कि अभी भी धड़ल्ले से गौ तस्करी की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट