खबर का हुआ असर,जिलाधिकारी के निर्देश पर निराश्रित गोवंश को पकड कर गोशाला भेजा गया

36

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए पशुपाल विभाग एवं नगर पालिका को निर्देश दिये है कि नगर व ग्रमाण क्षेत्रों में छुट्टा व अवारा पशु न घुमें। गोवंश के भरण पोषण हेतु होने वाले प्रतिदिन के व्यय का लेखा-जोखा सही तरीके से रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए शासन के निर्देशानुसार गोवंश केन्द्र को क्रियान्वित किया जाये। उन्होंने समस्त विकास खण्डों में भी अभियान चलाकर आवारा/निराश्रित गोवंश के संरक्षण के लिए पशुओं को गोवंश केन्द्रों पर पहुचना सुनिश्चित करें। पशुपालन विभाग एवं नगर पालिका के राजस्व निरीक्षकों की सयुक्त टीम द्वारा जनपद में कही जगहों पर आवारा पशुओ को पकड़ने में काफी दिक्कतों का सामना करके के पर कई आवारा पशुओ को पड़कर गोशाला में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleआवास दिलाने के नाम पर वसूली महिला ने प्रधान पर पैसे लेने का लगाया आरोप
Next articleपंखे का प्लक लगाते समय करंट की चपेट में आये किसान की हुई मौत