भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी ग्राम पंचायत, सवैया राजे में बनी सड़कें

87

ऊंचाहार (रायबरेली)। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे कर ले चाहे जितना भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की बात कर ले मगर उनका यह आदेश सिर्फ कागजों तक ही सीमित लगता नजर आ रहा है जिसका खामियाजा आम ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सवैया राजे के चांदन का पुरवा का है जहां पर पिछले महीने खड़ंजा को उखाड़ कर उसके नीचे सीमेंट की बम्बी डाली गई थी और उसके ऊपर दोबारा फिर से मिट्टी डालकर खड़ंजा लगा दिया गया। खड़ंजा के बीचो बीच 10 ,10मीटर पर गड्ढे बना दिए गए। हल्की सी बारिश होते ही सारा खड़ंजा धंस गया और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए अब उधर से पैदल चलना मुश्किल है। किसी भी समय बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे उधर से ही पढ़ने के लिए जाते हैं। अब तो लोगों ने उस रास्ते से जाना बंद कर दिया है ग्रामीण शीतला प्रसाद, उदल कुमार, बबलू मौर्य आदि ने बताया कि इससे अच्छा तो पहले से सड़क थी अब जब से इसकी खुदाई करके दोबारा खड़ंजा लगाया गया है तब से यह रास्ता पहले से भी बेकार हो गया है क्योंकि इसमें टूटे-फूटे ईंटों का प्रयोग किया गया है। वह पूरी तरीके से गुणवत्ता विहीन हैं अब देखने वाली बात है कि भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्रवाई होती है या इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबच्चों की परवरिश का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Next articleभोजपुरी सिंगर गायक मनोज अग्रहरि ने मचाई धूम