राष्ट्रीय सचल सेवा वाहन से लोगो को मिल रही सुविधा

19

अमेठी। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ब्लाक क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गाँव मे भारत सरकार द्वारा ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजना के तहत राष्ट्रीय सचल सेवा वाहन से गरीबो को बेहतर लाभ मिल रहा है।चेतरा बुजुर्ग गाँव मे जब राष्ट्रीय सचल सेवा वाहन गाँव पहुचा तो दर्जनो की संख्या मे ग्रामीणों ने डाक्टर को अपनी समास्या सुनाई।डाक्टर ने आए मरीजो को दवा दी। वाहन पर तैनात डाक्टर उदय द्विवेदी ने बताया की जनपद की चार ब्लाक हमारे लिए चयनित किए गए है। जिसमे तहसील क्षेत्र के तिलोई और सिंहपुर है। इन दोनो ब्लाकों मे चौबीस ग्राम सभाओ के ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए राष्ट्रीय सचल सेवा वाहन कार्य कर रहा है।

मोजीम खान रिपोर्ट

Previous articleसरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा सीधे बच्चों के हाथ में पहुंची
Next article55 वाँ जलविहार समारोह एवं नागलीला ने मोहा लोगों का मन