बाजारो में बिक रहा है ऊंचे दामों पर बकरियों का मांस
तिलोई (अमेठी)। तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत इस समय महीनो से बकरियों में संक्रामक रोग फैला हुआ है।जिसके चलते बकरियां मर रही है। बकरीयो मे फैला हुआ वायरल फीवर रोग को पशु चिकित्सा विभाग रोकथाम करने में नाकामयाब हो रहा है।इस समय क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित पशु अस्पतालों मे जानवरो का इलाज कराने के लिए पशु पालकों का भारी भीड़ लगी रहती है।पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टर इतना लापरवाह बने है कि अस्पताल समय से पहुचना मुनासिब नही समझ रहे है। जब कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियो को निर्देश दिया है कि समय से पहले अपने तैनाती स्थान पर पहुचे।लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यशैली मे कोई बदलाव नही ला रहे है। समय बदला पार्टी बदली निजाम बदले पर नही बदला तो जिम्मेदार अधिकारियो ने अपना रवैया। आज भी वही पुराने रवैए को अधिकारी अपनाए हुए है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र मे इन दिनो बीमारी से ग्रसित बकरियों का मांस खुलेआम महंगे दामो पर बेचा जा रहा है। मीट व्यवसायी बीमार बकरियों को औने-पौने दामों में खरीद कर उनका मीट बाजारों में ऊंचे दामों में बेच रहे हैं। जबकि मीट व्यसाय करने वाले व्यवसाई मीट खाने वाले जनता के आंखों में खुलेआम धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।और संक्रामक रोग से ग्रसित बकरियों का मांस मन माफिक दामो मे बेचकर जनता को भी तरह तरह की रोगो से ग्रसित कर रहे है।
मोजीम खान रिपोर्ट