इन्हौना (अमेठी)। क्षेत्र के कस्बा इन्हौना में एनएचएआई की लापरवाही से रात से हो रही मूसलाधार बरसात के बाद चार, पाँच गाँवो को जोड़ने वाला मुख्यमार्ग जलमग्न हो गया हैं। मार्ग पर पानी ही पानी हैैं । पानी निकासी का कोई मार्ग न होने से तालाब का पानी रोड़ पर बह रहा है। गंदे पानी से लोग होकर गुजरने को मजबूर हैं। कस्बा इन्हौना के अकबरगंज, तकिया,मझिटा,तिवारीपुर आदि गाँवो को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग मूसलाधार बारिश के बाद पानी से सराबोर हैं लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस मुख्यमार्ग के किनारे तालाब हैं जो बारिश के पानी से भर चुका हैं। जिसके बाद पानी उक्तमार्ग की ओर आना शुरू हो गया हैं।ग्रामीणों का आरोप हैं कि हाल ही मे फोरलेन नवीन निर्माण में एनएचएआई संस्था द्वारा घोर लापरवाही की गई है एक तालाब से दूसरे तालाब को जोड़ने के मार्ग को काफी ऊंचा बना दिया हैं। जिससे हाइवे के दूसरी ओर स्थित तालाब में पानी नहीं जा पा रहा है नए निर्माण से एक दूसरे तालाबो का संपर्क नहीं मिला हैं। जिससे तालाब लबालब होने के बाद बरसात का पानी रोड पर बह रहा हैं।तो वही दूसरी और सुबह से हो रही बारिश के चलते स्कूलो मे बच्चो की संख्या काफी कम रही। तो कुछ स्कूलो मे गुरु जी की लापरवाही से बच्चे भीगते हुए वापस अपने घर लौट गए। क्यू की गुरु जी ही सही समय से विद्यालय नही पहुच सके।बरसात की वजह से बच्चे छतरी के सहारे स्कूल जा रहे है।
मोजीम खान रिपोर्ट