रायबरेली : जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में नामांकित 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु ब्लाक संसाधन केंद्र अमावां रायबरेली में शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का व्यवस्थापन व संचालन करते हुए विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में दृष्टिहीन , अस्थि दिव्यांग प्रमस्तकीय पक्षाघात आदि दिव्यांगताओं से ग्रसित कुल 18 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करने हेतु उनका नामांकन कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कन्नोजिया ने की । दिव्यांग बच्चों के परीक्षण में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ शिवेश शर्मा व अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ एम पी सिंह, समेकित शिक्षा से विशेष शिक्षक अभय श्रीवास्तव, जया त्रिपाठी, आरती यादव , प्रेम बहादुर जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र से कल्पना श्रीवास्तव व सहयोगी अरविंद सिंह आदि विशेषज्ञों द्वारा बच्चों का दिव्यांगतावार परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवेश शर्मा व ए बी आर सी रितेश जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु तथा दिव्यांग जनों हेतु विशेष योगदान देने के लिए विशेष शिक्षक अभय श्रीवास्तव की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी. एन. सिंह व जिला समन्यवक समेकित शिक्षा अनिल त्रिपाठी की अगुवाई में कैम्प का सफल आयोजन किया गया । विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने अभिभावकों को की काउंसलिंग करते हुए दिव्यांग प्रमाण पत्र की की उपयोगिता व शासन स्तर से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया । साथ ही साथ निःशक्तजनों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद में प्रतिभाग करने की प्रेरणा भी दी। कैम्प को सफल बनाने में ए बी आर सी रितेश जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । सत्येंद्र व रामदास ने अपना सहयोग प्रदान किया ।सुरेश रावत, घनश्याम, सारिक आदि उपस्थित रहे ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट