धूमधाम से मनायागई रानी लक्ष्मीबाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन

29

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के सलेथू स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल में रानी लक्ष्मीबाई एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई तथा इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज भारत की दो सशक्त महिलाओं का जन्मदिन है । इनमें से एक रानी लक्ष्मीबाई ने 23 वर्ष की आयु में अंग्रेजों से लोहा लिया तो वहीं दूसरी सशक्त महिला इंदिरा गांधी 1966 से 1977 लगातार तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं। उसके बाद चौथी पारी में 1980 से उनकी राजनैतिक हत्या 1984 तक प्रधानमंत्री रहीं जिनका सशक्त भारत निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय की कोआर्डिनेटर रजनी श्रीवास्तव, सचीन्द्र मिश्रा, भूपेंद्र शुक्ला, मोहित श्रीवास्तव विद्यालय के अन्य अध्यापक मौजूद रहे।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleजब ग्रामीणों ने इस वजह से किया तहसील का घेराव
Next articleसंपूर्ण समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतो में 6 शिकायत मौके पर हुई निस्तारित