कूड़े के ढेर पर कस्बा इन्हौना, बजबजाती नालियाँ गंदगी का लगा अंबार

32

20 हजार की आबादी वाले इन्हौना ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी हुए नदारद

तिलोई (अमेठी)। ग्राम पंचायत इन्हौना की आबादी लगभग बीस हजार के आसपास है। इस ग्राम पंचायत में अचलगढ़ मखदूम गंज चौनापुर दूली का पुरवा तिवारी का पुरवा सहित कस्बे में पुरानी बाजार मोहल्ला किला मोहल्ला चौधराना कुरैशी मोहल्ला सहित 11 वार्ड हैं इन सभी वार्ड बजबजाती नालियां और बिलबिलाते हुए नाली के गंदे कीडो की मुख्य वजह से संक्रामक रोगों की इन्हौना कस्बे में भरमार हो गई है । राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बे की हालत दयनीय बनी हुई है यहाँ रेलवे स्टेशन बस स्टेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज पुलिस चौकी इतिहास महत्वपूर्ण सरकारी अस्थल है लेकिन सफाई की दृष्टि से इन्हौना ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी की झलक तक नहीं दिखाई पड़ती है। भीषण गंदगी हो कूड़े के ढेर जगह-जगह लगे हुए हैं लेकिन सफाई कर्मियों की तैनाती तक नहीं हो सकी है। इस संबंध में जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने दर्जनों बार सफाई कर्मियों की नियुक्ति के संबंध में शिकायती पत्र दिए। लेकिन अभी तक सफाई कर्मियों की नियुक्ति के विषय में कोई पहल नहीं हुई है।

(मोजीम खान )

Previous articleऔर जब लेखपाल इन मांगों को लेकर हुए लामबंद, ये है इनकी मांगे
Next articleब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमन्त्री इंदिरा गांधी का 102 व जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया