डीएम ने किया पीएम शहरी आवास कार्यशाला का उद्घाटन

283

रायबरेली। डीएम संजय कुमार खत्री ने फीरोज गांधी आडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत बरकपुर में रायबरेली विकास प्रधिकरण द्वारा बनाये जा रहे आवासों के सम्बन्ध में कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सबके लिए आवास सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इसमें आवेदक भारत का नागरिक हो। आवेदक को प्रधानमंत्री आवास येाजना शहरी के भागीदारी में किफायती आवास एएचपी घटक के अन्तर्गत केन्द्र सीएमसी सरकार, सूडा, डूडा, नगर निगम व नगर पालिका में पंजीकरण कराया हो,  पात्रता की सभी शर्तें पूर्ण करते हो लाभार्थी परिवार मुख्यिा में पति व पत्नी बच्चे शामिल होंगे तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिधि को उसी आयु 18 वर्ष से कम न हो आरक्षित एवं दिव्यांग श्रेणी के लाभार्थियों को जाति व दिव्यांग प्रमाण-पत्र छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदक व लाभार्थी द्वारा आवेदित, आवेदन पत्र का यूनिक आईडी तथा आधार नंबर पंजीकृत होना चाहिए। जिलाधिकारी ने बताया आवंटन लाटरी प्रक्रिया के माध्यम से होगा। पंजीकरण एक से अधिक या संयुक्त नाम से नहीं किया जा सकता है। केवल पति पत्नी के लिए संयुक्त रूप पंजीकरण अनुमन्य है। कार्याशाला में सचिव आरडीए सुबोध राय, डूडा के सुधाकान्त आदि उपस्थित रहे।

Previous articleसंघ प्रचारक पर बलात्कर का आरोप
Next articleनिर्माण कार्यों की घटिया गुणवत्ता पर चढ़ा डीएम का पारा