भूखों को दे रहे भोजन जान है तो जहान है गायत्री गंगा ग्रुप सदैव आपकी सेवा के लिए तैयार

71

प्रतापगढ़ – विश्वनाथगंज गायत्री गंगा परिवार जनपद वासियों के सहयोग के लिए गरीबों असहायो भूखों को भोजन दे रहे हैं वही गायत्री गंगा ग्रुप के द्वारा जिले का कोई भी आदमी कहीं भी किसी स्थान पर किसी देश प्रदेश में फंसा हो तो यदि गायत्री गंगा परिवार के पास किसी भी माध्यम से सूचना पहुंचती है तो बोलते हैं की वहां पर जो भी सुविधा हो आप सामान लेकर जीविका चलाओ और दुकानदार का पेटीएम नंबर मुझे बता दो पेमेंट उन तक पहुंच जाएगी, अब आप यह सोचिए कि गंगा गायत्री परिवार किसी राजनीतिक पद से नहीं है ना सांसद ना मंत्री ना विधायक ना तो उनको चुनाव लड़ना है लेकिन एक इंसानियत जनहित के लिए यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं प्रतापगढ़ जिले के सफेदपोश नेताओ और समाजसेवियों को गायत्री गंगा परिवार से समाज सेवा की सीख लेनी चाहिए यथास्थिति जो जिस योग्य है उस तरह से निस्वार्थ भाव से गरीब असहायो की मदद करें गायत्री गंगा परिवार का यह कहना है की हम जो कर रहे हैं ईश्वर की कृपा है गायत्री गंगा परिवार जनता की मदद के लिए अपना हेल्पलाइन नंबर , मोबाइल संपर्क नंबर दिया है की गरीब परिवार फोन करें और उस परिवार को खाद्यान्न सामग्री मुहैया कराया जाएगा,

देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को ,गायत्री गंगा परिवार राजगढ़ आपको यह विश्वास दिलाते है कि जनपद प्रतापगढ़ के बारे में आप निश्चिंत रहें , राष्ट्रीय राहत कोष में जो भी हो सकेगा गायत्री गंगा परिवार समर्पित है इस परिवार के हेल्पलाइन नंबर पर जो भी जरूरतमंदों की आवश्यकता के अनुसार फोन आ रहे है उसे गायत्री गंगा परिवार अपने सहयोगी सुशील शर्मा 9936116475 अवनीश कुमार मिश्रा बलरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी 7458826981 के फोन पर एवं परिवार के अन्य सहयोगियों द्वारा गरीब निसहाय विधवा निर्बल महिलाओं तथा हर वर्ग परिवार के लोगों को यथासंभव मदद घर घर गांव शहर पहुंचाई जा रही है । यह सेवा जब तक कोविड-19 वैश्विक कोरोना जैसी महामारी लाक डाउन के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले में शहर पूरे पितई ,खालिसपुर ,वैशपुर, मुसहर बस्ती ,मझिगवां, खानीपुर ,कटाता पितईपुर ,अकोढिया, नेवादा, देल्हूपुर आदि गांवों में दिये गए हेल्पलाइन नंबर पर गायत्री गंगा परिवार की तरफ से यह सेवा जारी रहेगी,गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन परिवार राजगढ़ प्रतापगढ़ द्वारा कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के संकल्प में एक छोटी सी भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। इसी क्रम में गायत्री गंगा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री प्रज्ञा कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई, कि सरकारी उचित दर पर मिलने वाले राशन आवश्यक वस्तुओं के हेतु पैसा यदि किसी के पास नहीं है तो वह व्यक्ति तत्काल फोन के माध्यम से मुझे अथवा मेरे सहयोगियों के फोन नंबर पर फोन कर सकता है उक्त व्यक्ति को आवश्यक वस्तुओं को दिलवा कर समस्त भुगतान डिजिटल प्रक्रिया के द्वारा पेमेंट कर दिया जाएगा तथा प्रज्ञा सिंह एवं सहयोगियों के द्वारा यह भी बताया गया कि लाक डाउन के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति संपर्क सूत्र पर फोन करता है तो घरेलू सामान से संबंधित अथवा आवश्यक वस्तु को कहीं भी पहुंचाना होगा तो भी गायत्री गंगा परिवार द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleतबलीगी जमात में शामिल दो लोगो पर नसीराबाद पुलिस ने लिखा मुक़दमा
Next articleकोरोना वायरस से बचाव के लिए केजी की छात्रा ने दिए ये सुझाव