भीषण आग से लाखों का सामान जलकर राख

56

प्रतापगढ़– विकासखंड मांधाता के ग्रामसभा उडी के डीह मे रामजस, रमेश बहादुर के घर में लगी आग से दो जानवर और एक बाइक सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया ,वहीं गांव वालों ने आग लगते ही दमकल और पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, लेकिन फोन लगा नहीं, उस विकट परिस्थिति में गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी रखा, लेकिन जलती आग पर गांव वालों का प्रयास असफल दिखाई दिया ,उसमें आग बुझने के बाद देखा गया तो ज्यादा से ज्यादा सामान जलकर राख हो गया, इस तरह इस स्थिति में मौके पर दमकल के मौजूद न होने के कारण हुआ भारी नुकसान ,कोरोना महामारी के चलते इस परिस्थिति में रामजस रमेश बहादुर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, शासन प्रशासन के इस लापरवाही से गांव की जनता में भारी आक्रोश ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleप्रतापगढ में कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में आगे आया प्रमुख मांधाता अजय सिंह का परिवार
Next articleकिसान को सिंचाई के लिए डीजल लाने जाना पड़ा महंगा