डॉक्टरों का वायरल हो रहा कोरोना पोजिटिव मैसेज निकला झूठा

3936

रायबरेली। आस्था चाइल्ड केयर के डॉक्टर धीरज सिंह चंदेल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के उपरांत शहर में लगातार सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का सिलसिला जारी है। विदित हो कि एक दिन पूर्व डॉक्टर चंदेल के संपर्क में आए हुए विभिन्न डॉक्टरों में से लगभग 5 दर्जन चिकित्सा कर्मियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया था सूचना के मुताबिक अब तक उनकी किसी भी प्रकार की जांच रिपोर्ट नहीं आई है फिर भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल है कि तीन डॉटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि यह पूर्णता गलत है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रिपोर्ट कल तक आने की संभावना बताई जा रही है

क्या कहा डॉक्टर ने

वही इस पूरे मामले में कँचन टुडे ने dr राजेंद्र शर्मा से एक्सक्लुसिव बातचीत में इस वायरल हो रहे मेसेज पर जानकारी करी तो डॉक्टर ने इस वायरल मेसेज को पूरी तरह से खंडन करते हुए बताया कि ऐसी अभी कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट नही आई हैं जिसमे कोई पुष्टि होने का जिक्र हुआ है साथ ही उन्होंने बताया कि मै पूरी तरह स्वस्थ हूं ,लेकिन इस अफवाह वाले मेसेज ने पूरे जिले में हंगामा कर दिया है जहाँ भी देखो लोग बस इसी मेसेज की चर्चा कर रहे हैं।वही अन्य डॉक्टरों ने भी इस मैसेज की कड़ी निंदा की है व जनता से अपील भी की हैं कि वे इस तरह के अफवाह वाले मेसेज पर ध्यान न दे बिल्कुल।

ये था फेक मेसेज

Dr.G.K.Shrivatava, Manika
Dr. K. S . Singh ,Satyam Hospital ,Neharu NagarRajendra Sharma, JJ plaza Raebareliकोरोना पॉजिटिव आ गयी है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleखुली दुकानो का किया निरीक्षण क्रेता विक्रेता मास्क सोशल डिस्टेसिंग का रखे ध्यान :उपजिलाधिकारी
Next articleसोनिया गांधी द्वारा भेजी गई राहत सामग्री का वितरण जरुरतमंदों को अनवरत जारी