गायत्री गंगा परिवार द्वारा विगत कई वर्षों से जारी है जनहित मे निस्वार्थभाव से सेवा कर्ता रहूंगा
प्रतापगढ़ – गायत्री गंगा परिवार के द्वारा किए जा रहे जनहित मे सहयोग को लोग सराह रहे हैं ,लोगों का कहना कि जिस प्रकार से गायत्री गंगा परिवार के संचालक ( एमडी ) प्रज्ञा सिंह ने कोरोना संकटकाल मे लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर उन्हे यथोचित लाभ दे उनका भला करने का प्रयास कर रहे हैं निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है । संस्थान द्वारा कोरोना काल के शुरुआती दौर से लेकर अब जितने भी कार्य जनहित मे किए गए हैं और किए जा रहे हैं वह एक कुशल दूरदृष्टा यानी समाजसेवी की पहचान है । बता दें कि कोरोना काल के आरम्भ से ही प्रज्ञा सिंह द्वारा जरुरतमन्दों की जनपद ही नही बल्कि अन्य जनपदों के साथ ही देश के कई राज्यों मे भी सहयोग की भावना उनके समाज के प्रति दायित्वों को दर्शाता है । संस्थान के संचालक प्रज्ञा सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि उनके द्वारा जनहित मे यथासंभव जरुरतमन्दों की सेवा भाव से मदद करने का प्रयास किया जा रहा है । उन्होने बात के अन्त मे यह भी बताया कि उनके द्वारा न सिर्फ कोरोना काल मे बल्कि आगे भी जनहित मे यथासंभव जरुरतमन्दों के मदद का प्रयास जारी रहेगा ,हलांकि जरुरतमन्दों की मदद का कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है जो हमारे अन्तिम सांस तक जारी रहेगा, उन्होने बताया कि जरुरतमन्दों की सेवा करने से उन्हे आत्मिक सुख एंव शान्ति की अनुभूमित होती है क्योकि जरुरतमन्दों उनके जरुरत पर सेवा भाव से मदद करने से मन को शान्ति व पुण्य की प्राप्ति होती है ।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट