विधायक के आवास पहुंचने से पहले कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
लालगंज – रायबरेली | किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी सहित सभी कांग्रेसियों ने सरेनी के बीजेपी विद्यायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह के घर जाकर बाहर ताली ताली घंटी बजाओ को लेकर उनके घर के घेराव के लिए जाते समय लालगंज कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया और एक भी कांग्रेसी सत्तापक्ष के विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह के घर तक नहीं पहुंच पाए और सभी कांग्रेसियों को रोक लिया गया और कोतवाली परिसर में ले आया गया | कांग्रेश के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि हम सभी कांग्रेसियों के साथ कुछ दिन पहले हुए तीन बिल पारित होने से किसानों के साथ अत्याचार व उनके आय की तुलना में बहुत कम आय मानी गई है जिसका किसान की फसल पर गलत साबित हो रहा है और हम लोग इसका विरोध करने के लिए सभी साथियों के साथ सत्ता पक्ष के सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के निवास पर जाकर ताली थाली व घंटी बजाकर तीन बिल पारित का विरोध प्रदर्शन व धरना करने के लिए विधायक के गांव जा रहे थे तभी लालगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह सहित सभी स्टाफ ने मुझे व पूरे साथियों को गिरफ्तार करके लालगंज कोतवाली परिसर में ले आया गया जिससे हम लोग बे अपंग होकर कोतवाली परिसर में ही रहे और इतना अत्याचार कभी नहीं था जो सरदार बल्ल्भ भाई पटेल के समय भी पटेल जी ने किसानो की मदद करके अंग्रेजी हुकूमत को हराया था और किसानो का हक भी दिलाया था | वही कांग्रेस अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा की तब हम सभी साथियो को रोक लिया गया तो तभी हम लोग लालगंज एसडीएम जीतलाल सैनी व सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के विधायक प्रतिनिधि रवि सिंह को ज्ञापन देकर तीन बिल पारित का विरोध किया |
सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट