जमीनी विवाद में दो पक्ष भिड़े आपस में महिलाएं हुई घायल
परिवारिक विवाद में चले लाठी डंडे
पीआरवी पुलिस बनाती रही वीडियो पिटती रही महिलाएं
लालगंज रायबरेली। पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही और आधा दर्जन लोग मां बेटी को पीटते रहे।मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घायलों को लेकर लालगंज अस्पताल पहुंची और इलाज कराया।मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बरस गांव का है। जहां की रहने वाली राजपति पत्नी बब्बू सिंह ने बताया कि उसका परिवार के ही शिव विलास आदि से जमीनी विवाद है।मकान का बिना बटवारा किए प्रतिपक्षी निर्माण कार्य कर रहे थे।विरोध करने पर वह सब मारपीट पर आमादा हो गए।उसने फोन कर पीआरवी पुलिस को बुलाया तो शिव विलास, रामू ,राजू, सरिता ,मीरा आदि ने लाठी-डंडों से पुलिस के सामने ही उसकी तथा पति बब्बू व बेटी बेबी की पिटाई शुरू कर दी। पीआरवी मूकदर्शक बनी केवल वीडियो बनाती रही।राजपति का आरोप है कि यदि पुलिस चाहती तो उन सब को पिटने से बचा सकती थी।लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें बचाने की कोई जहमत नहीं उठाई ।बाद में सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस उन्हें लेकर लालगंज कोतवाली आई और उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा.राजपति का आरोप है कि उसकी एक बेटी खेलो इंडिया खेलो में प्रतिभागके चलते बाहर रहती है जिसे फर्जी मामले में फंसाने की फिराक में प्रतिपक्षी हमेशा रहते है।इसके पहले भी प्रतिपक्षी उसका कैरियर बर्बाद करने के लिए झूठी शिकायतें कर चुके हैं। राजपति का आरोप है कि आरोपित घटना को अंजाम देने के बाद महिलाओं को आगे कर देते हैं और स्वयं मौके से निकल जाते हैं। यही उन्होंने आज की घटना के बाद भी किया।आज की हुई मारपीट में भी प्रतिपक्षी उसकी बेटी का नाम घसीटने लगे जबकि उसकी बेटी लगभग 4 माह से लालगंज क्षेत्र से बाहर है। कोतवाल अरुण सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सरिता तथा मीरा को शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गयी है।
अनुज मौर्य /सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट