रायबरेली। जेसी सप्ताह के अन्तर्गत ’महान् दिवस’ समारोह का आयोजन स्थानीय रायबरेली क्लब, सिविल लाइन्स, रायबरेली किया गया। जेसी आस्थाओं का पाठ जेसी नेहा सिन्हा द्वारा किया गया। अध्याय अध्यक्ष जेसी मुकुल श्रीवास्तव द्वारा सभी का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शायर जनाब मुनव्वर राना थे। मेधावी छात्र सम्मान समारोह चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव स्मृति में 10वीं एवं 12वीं के नौ बच्चों को जो कि यूपी बोर्ड0 सीबीएससी बोर्ड व आई0सी0एस0बोर्ड में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, उनको सम्मानित किया गया। इस वर्ष का प्रतिष्ठित इं. विजय सिंह सम्मान पूर्व अध्यक्ष श्री अनूप मुखर्जी व प्रतिष्ठित कमल पत्र सम्मान पूर्व अध्यक्ष जेसी अनिल श्रीवास्तव को जेसी आन्दोलन में अद्वितीय योगदान के लिए प्रदान किया गय। विजय सिंह सम्मान का परिचय जेसीरेट रोली गुप्ता द्वारा व कमल पत्र सम्मान का परिचय जेसी सुरभि अग्रवाल द्वारा सदन को अवगत कराया गया। साथ ही शहर के प्रख्यात डाक्टर डा. मनीष चैहान को व प्रतिष्ठि एचीवर अवार्ड समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह को समाज में उनके द्वारा किये गये कार्यो व योगदान के लिए प्रदान किया गया। आउटस्टैंडिगं यंग पर्सन अवार्ड का परिचय अध्याय सचिव जेसी रजत गुप्ता व एचीवर अवार्ड का परिचय सप्ताह प्रभारी जेसी गोविन्द खन्ना द्वारा सदन को अवगत कराया गया। बेस्ट स्कूल परर्फामेन्स अवार्ड इस बार जेसी सप्ताह 2018 के सभी कार्यक्रमों में सबसे अधिक पुरूस्कार जीतने वाले स्कूल विब्ग्योर पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया। प्रथम महिला जेसी पूजा मुकुल श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया। संचालन जेसी प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी जेसी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।