मेरी कथनी और करनी में नही है कोई अंतर जो कहता हूं वही करता हूँ —- विन्देश्वरी प्रसाद उर्फ पिंटू तिवारी

77

प्रतापगढ़

2022 में रानीगंज विधानसभा से लड़ूंगा चुनाव

-भाजपा नेता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय की रखी आधारशिला

दो माह पूर्व उसका मै आपने हाथों से करूंगा उद्घाटन.

पिन्टू तिवारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में जिस सामान की आवश्यकता होगी हम अपने जेब के पैसे से करूंगा पूरा जनता जनार्दन की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना मेरा काम

स्वयं के पैसे से करवा रहे हैं सामुदायिक शौचालय का निर्माण , भाजपा के नेताओ एवं अन्य पार्टी के नेताओं को लेनी चाहिए इससे सीख।

टीकाकरण का कैंप लगवाकर लोगो का कराया टीकाकरण

पिंटू तिवारी ने कहा कि जनता दे सेवा का मौका करूंगा ऐसा विकास की लोग करेंगे याद
सामुदायिक शौचालय निर्माण की आधारशिला रखने के बाद लोग कर रहे हैं पिंटू तिवारी की तारीफ। पत्रकारो के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री एवं जिलाध्यक्ष से मिलकर मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने में करूंगा पूरी तैयारी ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleमुख्य मार्ग पर गिरा पेंड बना युवक की मौत का कारण,जिम्मेदारों की अनदेखी से हुई युवक की हुई मौत
Next articleआखिर प्रधानाध्यापक किस लिए सफाई कर्मी से माँगता हैं घूस,राशन होने के बाद भी क्यों नही हो रहा वितरण