मान्धाता प्रतापगढ़
महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम मे डायट प्राचार्य /उप शिक्षा निदेशक मो इब्राहिम के मार्गदर्शन मे तथा अमित सिंह बी एस ए आदेश से ए आर पी राजेश प्रताप सिंह द्वारा आनलाइन उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर मानधाता प्रतापगढ़ के शिक्षकों, प्रेरणा साथी व अभिभावकों का सहयोगात्मक अनुश्रवण किया सहयोगात्मक अनुश्रवण का संचालन ए आर पी राजेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। ए आर पी राजेश ने कहा कि जिस तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर के शिक्षक और बाल प्रेरणा साथी दृढ़संकल्प के साथ मोहल्ला पाठशाला का संचालन कर रहे हैं और छात्र पढकर कक्षा के अनुरूप दक्षताए प्राप्त कर रहे हैं और कोविड की परिस्थिति में शिक्षा का जो विकल्प प्रस्तुत किया है वह क्षेत्र मे शैक्षिक क्रांति का द्योतक है और अब विश्वास हो चला है कि कोविड को परास्त करते हुए निर्धारित समय में प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त कर अपने विकास क्षेत्र के रास्ते जनपद को प्रेरक बन लेगे।
जिसमें ए आर पी , एस आर जी व जिला समन्वयक द्वारा प्रेरणा साथी से श्री कृष्णा जिला समन्वयक सामुदायिक ने कहा कि जिस तरह मल्हूपुर के शिक्षक और प्रेरणा साथियों का संकल्प और परिश्रम है जनपद ही नही प्रदेश के। लिए प्रेरणा श्रोत है राज्य सन्दर्भदाता सदस्य डा स्वेता सिंह ने कहा कि मल्हूपुर के शिक्षकों प्रेरणा साथियों के संकल्प को प्रणाम मै यहां के क्रियाकलापों तथा नवाचारो से जनपद ही नही राज्य के अन्य जनपदों के विद्यालयों मे भी साझा करूगी। एस आर जी चन्द्र जीत जी ने कहा किमै मल्हूपुर के शिक्षकों को प्रणाम करता हूँ जिनके कारण प्रदेश ही नही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है साथ ही ऑनलाइन संवाद के माध्यम से मोहल्ला क्लास में उपस्थित बच्चों द्वारा ऑउटकम प्राप्त किया गया । जिसमें बच्चों ने अँग्रेजी में पूरी आवर्त सारणी, पाचन, मस्तिष्क आदि के बारे में बताया।
ऑनलाइन कार्यशाला में ए आर पी राजेश प्रताप सिंह, एस आर जी चंद्रजीत व डॉ स्वेता सिंह, जिला समन्वयक कृष्ण कुमार,इं0प्र0अ0 रमाशंकर, गायत्री यादव,श्याम प्रकाश मौर्य, अजय के साथ साथ प्रेरणा साथी शालिनी, शिवानी, सुमन, श्रुति,मंजरी, दीपांशु के अतिरिक्त हिमांशी, श्रेया, शगुन, आयुष, सौरभ आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देते हुए प्रतिभाग किया।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट