तारुन /अयोध्या
बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर के राजस्व गांव अमौनी मे अशोक कुमार कोरी व भीखीपुर झलिहा गाव के काली चौरा पर लगा सरकारी नल ठीक ठाक चल रहा था स्वच्छ पानी दे रहा था बीते शुक्रवार शनिवार को ग्राम प्रधान द्वारा दोनों इंडिया मार्का टू नल को अवैध धन उगाही की लालच मे नियम विरुद्ध खराब दिखाकर रिबोर करा दिया जिसकी शिकायत उक्त ग्राम सभा के कमलेश बर्मा हरिराम बर्मा बीरबली यादव राम अजोर बर्मा गीता देवी शिबू ग्राम पंचायत सदस्य खुशीराम वर्मा अशोक सिंह आदि ने21अगस्त को जिलाधिकारी को संबोधित डीपीआरओ से
ऑनलाइन शिकायत किया है आरोप है कि ग्राम प्रधान जियालाल कोरी ने सरकारी धन का बंदरबांट करने की लालच में ठीक-ठाक चल रहे इंडिया मार्का नल की बोरिंग को खराब दिखा कर रिबोर करा दिया है प्रकरण की जांच कराकर भुगतान की धनराशि पर रोक लगाए जाने की मांग किया है वही अमौनी व भीखीपुर झलिहा गाव के बुद्धिजीवियों ने बताया की अपने आप को फंसता देख ग्राम प्रधान ने आनन फानन मे सैकड़ों लोगों को लालच देकर अपने बचाव के लिए हस्ताक्षर करवा कर गवाह के रूप मे पेश कर खंड विकास अधिकारी सहित जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को गुमराह कर बिल पास करवाने की जुगुत लगा रहे है,। इस बाबत पूछने पर विभाग के जेई सचिन पटेल ने जानकारी से इनकार किया है।
मनोज तिवारी रिपोर्ट