अयोध्या:
अंबेडकरनगर के मिठाई विक्रेता से अवैध वसूली के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे ने गोसाईगंज थाने के दरोगा सुनील सिंह यादव और सिपाही अंकित कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया है । यह तो पुलिस तक कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले बीकापुर में भी एक सिपाही ने एक दुकानदार को बुरी बुरी गालियां देते हुए धमकाया था जिसमें उसे भी कप्तान ने निलंबित किया था उसके बाद उसे पुनः थाना मिला और यह क्या कर रहा होगा।भगवान ही जाने बहराल अभी जल्दी में जो आरोप थाने की पुलिस पर लगा है उस में पुलिस की भूमिका और जनता की सुरक्षा को देखते हुए आम पब्लिक में भय का जो वातावरण पुलिस के पर बना हुआ है ऐसा होना नहीं चाहिए गोसाईगंज थाने के दरोगा और सिपाही पर जो आरोप लगा है !आरोप की गंभीरता को देखते हुए इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं । हालांकि व्यापारी से अवैध वसूली में संलिप्त अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है । जिसके बाद इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। रक्षाबंधन त्यौहार से एक दिन पहले अंबेडकर नगर के अन्नावा बाजार के मिठाई विक्रेता को आधी रात में गोसाईगंज नगर में दरोगा सुनील सिंह यादव व सिपाही अंकित कुमार पांडे के साथ अन्य हल्के के सिपाहियों ने मिष्ठान से भरा वाहन सहित पकड़ लिया और बिना प्रभारी निरीक्षक की जानकारी के वाहन छोड़ने के एवज में भारी रकम वसूली कर ली । इतना ही नहीं वाहन पर सवार युवकों को जमकर मारा पीटा भी गया । यही नहीं दूसरे दिन युवकों को छोड़कर वाहन को आरोपी दरोगा द्वारा सीज कर दिया गया ।
आरोपी दरोगा द्वारा यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा को भी देना मुनासिब नहीं समझा गया । घटना के दो दिन बीत जाने के बाद पीड़ित व्यवसाई ने मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे से मिलकर किया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई तो तथ्य सही पाए गए जिसके बाद एसएसपी ने गोसाईगंज थाने में तैनात दरोगा सुनील सिंह यादव आरक्षी अंकित कुमार पांडे को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया जबकि गोसाईगंज हल्के में तैनात अन्य सिपाहियों की भूमिका की भी जांच चलने की बात सामने आ रही है।