होमगार्डों के भरोसे चल रही लालगंज कस्बे की ट्राफिक ब्यवस्था

87

कस्बे की पुलिसिंग व्यवस्था पूरी तरह धड़ाम नजर आ रही

लालगंज-रायबरेली:कस्बे के जाम के झाम में फंसे राहगीर और स्कूली बच्चे पुलिस की कार्य शैली से आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है होमगार्डों के भरोसे लालगंज की पुलिसिंग चल रही है।बताते चलें कि लालगंज की पुलिसिंग ब्यवस्था पूरी तरह से धडाम होती नजर आ रही है प्रदेश सरकार द्वारा कोविड19 का पालन करते हुए स्कूलों को दो शिप्ट में खोलने का निर्देश जारी किया है जिससे बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग के तहत शिक्षा ग्रहण कर सकें लेकिन पुलिस का वही पुराना रवैया आज भी बना हुआ है स्कूल छूटने के समय जाम लगने वाले स्थानों पर कोई पुलिस कर्मी दूर दूर तक नजर नही आता केवल होमगार्डों के भरोसे लालगंज की ट्राफिक ब्यवस्था जैसे तैसे चल रही है बडी बिल्डिग व मेनरोड में घंटों जाम के झाम में राहगीर एवं बच्चे फसे रहते है। यहां तक कि आए दिन एम्बूलेंस को भी घंटों जाम से जूझना पडता है जिसके कारण बडी दुर्घटना भी हो सकती है परंतु साहब को इस ओर सुध लेने की जरूरत ही नही क्यों कि होमगार्डों के भरोसे ट्राफिक ब्यवस्था जो चल रही है। अब यह देखा होगा कि क्या साहब इस ओर ध्यान देते है या फिर राम भरोसे ऐसे ही चलता रहेगा।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleदबंग लेखपाल से परेशान ग्रामवासी जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे न्याय पाने के लिए
Next articleतेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने गैंगमैन को मारी टक्कर हुई मौत