आज के नौनिहाल कल के भविष्य हैं:तेज नारायण पांडे

44

अयोध्या :-
आज के नौनिहाल कल के भविष्य हैं समाज की इस अमूल्य धरोहर का ख्याल रखते हुए इन्हें आगे बढ़ने का मिलना चाहिए अवसर पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आज यहां कहा कि आज के नौनिहाल कल के भविष्य हैं ,समाज की इस अमूल्य धरोहर का ख्याल रखते हुए इन्हें आगे बढ़ने का भरपूर अवसर देना होगा। अयोध्या के श्री गुरु वशिष्ट पब्लिक स्कूल में आयोजित गांधी जयंती समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं ने भारत की जो मजबूत नींव तैयार की है

उसे हिलाना बहुत मुश्किल कार्य है। उन्होंने कहा कि कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन भारत की एकता और अखंडता सदैव बनी रहेगी और भारत पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए रखने में सफल होगा। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, महात्मा गांधी एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रसिद्ध रहे हैं जिनका लोहा विश्व का हर देश मानता है। लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी ने देश के विकास के लिए जो कार्य किए भारत की साख को उनके कार्यों ने ही ऊंचाइयों प्रदान की है ।विद्यालय के प्रबंधक चौधरी बलराम यादव ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री ने देश की प्रगति के लिए जो कार्य किए हैं वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही विभूतियों द्वारा किए गए कार्य आज भी विश्व समुदाय में बेहद प्रसिद्ध है ।इससे पूर्व कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन का विद्यालय के प्रबंधक चौधरी बलराम यादव ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। श्री पांडे ने इस मौके पर ध्वजारोहण करके विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मनोज जायसवाल, पार्षद हाजी असद अहमद,महंत बाल योगी रामदास, महंत अनिल मिश्रा,संजीत सिंह, राकेश यादव,ननकन यादव, जसराज यादव,राकेश पांडेय, संटी तिवारी, विजय यादव, अखिलेश यादव, अवधेश सोनकर आदि लोग शामिल हुए ओके जानकारी चौधरी बलराम यादव जिला प्रवक्ता ने दी।

मनोज तिवारी रिपोर्ट

Previous articleसोहावल उपजा की बैठक सम्पन्न
Next articleपूर्व विधायक अभय सिंह पहुंचे जनता के दरबार